Friday, 21 May 2010
Wednesday, 12 May 2010
Sunday, 25 May 2008
खन्ना :सेतीयो मूवीज कन्या भ्रूण हत्या विषय पर टेलीफिल्म चीख का निर्माण कर रहा है। इस फिल्म की शूटिंग जून माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।उक्त जानकारी देते हुए टेलीफिल्म के प्रोड्यूसर परमजीत सिंह सेतीया ने बताया कि फिल्म की कहानी में उन सभी पक्षों को उजागर किया जाएगा जो कन्या भ्रूण हत्या की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आगे बताया कि फिल्म की कहानी समराला के रंग कर्मी एवं लेखक मास्टर तरलोचन सिंह ने लिखी है। फिल्म के डायरेक्टर राकेश तथा कैमरामैन महफूज खान है और इस फिल्म में संगीत दिया है कुलदीप तूर ने। इस फिल्म में मशहूर अभिनेत्री निर्मल रिशी तथा अनीता मीत के अलावा कई नामवर चेहरे अपनी कला से फिल्म की कहानी को सजीव रूप देंगे।सेतीया ने यह भी बताया कि उन्होंने इस फिल्म का निर्माण कुछ महीने पहले खन्ना में कन्या भ्रूण हत्या के विषय को लेकर आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार में शिरकत करने पहुंचे पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विजेंद्र जैन से प्रेरित होकर शुरू किया है। इस अवसर पर फिल्म के प्रोडक्शन इंचार्ज ध्यान सिंह राय ने बताया है कि चीख फिल्म पंजाब के विभिन्न स्थानों पर शूट की जाएगी तथा इस फिल्म को कनाडा, अमरीका, इंग्लैंड, सिंगापुर सहित अन्य देशों में भी रिलीज किया जाएगा।
Subscribe to:
Comments (Atom)